एयर इंडिया की शंघाई और हॉन्गकॉन्ग के लिए उड़ानें 30 जून तक रद्द, हुबेई में 1 महीने में सबसे कम 394 नए मामले दर्ज

कोरोनावायरस की वजह से एयर इंडिया ने शंघाई और हॉन्गकॉन्ग जाने वाली उड़ानें 30 जून तक रद्द कर दी हैं। वहीं, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुरुवार को कहा- भारत सरकार ने वुहान के लिए मेडिकल सहायता और दवाइयों के साथ एक विमान भेजने का फैसला किया है। यह चीन के लिए हमारा समर्थन जताने का एक छोटा सा तरीका है। कोरोनावायरस के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है। चीनी अधिकारियों के मुताबिक, देश में संक्रमण के 394 नए मामले दर्ज किए गए। पिछले एक महीने में पहली बार एक दिन में संक्रमण का मामला एक हजार के नीचे रहा। देश में मंगलवार को 1693 मामलों की पुष्टि हुई थी।


वुहान में करीब 80 छात्र फंसे


इससे पहले 1 और 2 फरवरी को एयर इंडिया ने चीनी शहर वुहान से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए अपने दो विशेष विमान भेजे थे। सात मालदीव के नागरिकों समेत 647 भारतीयों को वहां से नई दिल्ली लाया गया था। पिछले दिनों विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में कहा था कि अभी भी वुहान में करीब 80 छात्र फंसे हैं। इनमें वे छात्र भी हैं, जिन्हें पिछली बार संदिग्ध पाए जाने के कारण विमान में बैठने नहीं दिया गया था।