उदयपुरा क्षेत्र के देवरी में नर्मदा के सोकलपुर घाट पर रविवार को एक युवक की डूबने से मौत हो गई। उसके बाद परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लेकिन परिजनों को डॉक्टरों की बात पर भरोसा नहीं हुआ। वे शव को बिना पोस्टमार्टम कराए अपने घर ले गए और सांस चल जाएं इस उम्मीद में उन्होंने शव को 51 किलो साबुत नमक के बीच रख दिया।
जब 4 घंटे तक भी युवक की सांस नहीं चली तो परिजनों को डॉक्टर की बात पर भरोसा हुआ। इसके बाद वे शव काे लेकर अस्पताल पहुंचे और पीएम कराने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया।
दीपक नौरिया पिता कालूराम नौरिया (18) नर्मदा नदी के सोकलपुर घाट पर नहाने और दालबाटी का कार्यक्रम करने गया था। कार्यक्रम के दौरान कालूराम ने अपनी दोनों बेटी दिव्या और सोनम को भी बुलाया था। दीपक नहाने चला गया किसी को पता नहीं चला। कुछ देर बाद लोगों के चिल्लाने की आवाज आने लगी तो परिजन भी दौड़कर पहुंचे। गोताखोरों व वहां मौजूद लोगों ने 30 मिनट के बाद दीपक को खोज निकाला।